सीबीआई के हत्थे चढ़े बीईओ और लेखा सहायक रिश्वत लेते रंगेहाथों


रोहतास । जिले के बिक्रमगंज में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब निगरानी विभाग पटना की सात सदस्यीय टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिक्रमगंज सुधीर कांत शर्मा और लेखा सहायक सुभाष कुमार को रिश्वत लेते हुए बीआरसी कार्यालय बिक्रमगंज से रंगेहाथ धर दबोचा। यह कार्रवाई करीब साढ़े ग्यारह बजे की गई। सूत्रों के अनुसार अधिकारी एवं कर्मचारी गोटपा स्कूल के एक शिक्षक से सेवा पुस्तिका सुधारने के नाम पर एरियर सुधार में पच्चीस प्रतिशत राशि की मांग किया जा रहा था। जिसमें 7600 और 7000 रूपये की रिश्वत ले रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही रिश्वत की राशि अधिकारियों के हाथ में पहुंची,उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे ऑपरेशन की पुष्टि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के वरीय अधिकारी ने की है । उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अधिकारियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर पटना ले जाया गया है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है और स्थानीय लोगों में निगरानी विभाग की तत्परता की सराहना की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट