पेट्रोल पंप पर कराकट से कट कर युवक की मौत


रोहतास।जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया बढ़ईयाबाग स्थित एक पेट्रोल पंप पर दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के कुरियारी गांव निवासी अयोध्या राम के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अयोध्या राम अपनी बाइक से पेट्रोल भरवाने आए थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद एक ट्रैक्टर, जिस पर टीन की चादर के रूप में एसबेस्टस (कराकट) लदा था, जो पहले से खड़ा था उसका एक सिरा अयोध्या की गर्दन में गहराई तक काट डाला। खून अधिक बहने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। इधर, जब मृतक के परिजन पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने सासाराम-करगहर मुख्य मार्ग को जाम करने की कोशिश की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDPO-2 कुमार वैभव ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर सड़क खाली करवाई।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि ट्रैक्टर भी ईंधन भरवाने के उद्देश्य से पेट्रोल पंप आया था। लेकिन उसके ट्राली पर लदे कराकट बहुत बाहर निकला हुआ था। इस तरफ से एक व्यक्ति जा रहा है जबकि उधर से आने वाले व्यक्ति लदी एसबेस्टस शीट अयोध्या राम की गर्दन से टकरा गई और यह हादसा हो गया है।जिसकी गर्दन कटने से मौत हो गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट