
जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 18, 2025
- 43 views
रोहतास । जिला पदाधिकारी, उदिता सिंह रोहतास की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिला के विभिन्न वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा सभी नगर एवं पंचायत निकाय को आदेश दिया कि सोन नदी एव सहायक नदी/श्रोत में solid and liquid waste नहीं जाए तथा निरंतर कार्यवाही किया जाए। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सोन और सहायक नदी/श्रोत में किसी भी प्रकार का pollution न फैलाने के संबंध में लोगों के बीच जागरूकता अभियान समय समय चलाते रहे।
जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा निर्देश दिया कि 21.06.2025 को सभी प्रखंड स्तर पर योगा दिवस मनाया जाए एवं जिला स्तर पर भी योगा दिवस की तैयारी कर लिया जाए।
रिपोर्टर