
तुतला भवनी का होगा पर्यटकीय विकास, मिलेंगी सारी मूलभूत सुविधाएँ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 19, 2025
- 32 views
डीएम एसपी एवं डीएफओ ने किया निरीक्षण
रोहतास।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास, पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी, रोहतास वन प्रमंडल, सासाराम उप विकास आयुक्त, रोहतास, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, रोहतास प्रभारी पदाधिकारी, जिला पर्यटन शाखा, रोहतास के साथ अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डिहरी तथा अंचलाधिकारी, तिलौथू एवं मां तुतला भवानी पुजा समिति के सदस्यें के साथ स्थल निरीक्षण किया गया, जिसमें आर्द्र पूजा मेला लेकर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा आदि का जायजा लिया गया।
तदुपरान्त एक बैठक आहूत की गई जिसमें तुतला भवानी परिसर के पास कुंड में सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी, रोहतास वन प्रमंडल, सासाराम को आवश्यक निर्देश दिए गए।
अनुमंडल पदाधिकारी, डिहरी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डिहरी को विधि-व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
पूजा समिति के सदस्यों के साथ आने वाली समस्याओं की चर्चा की गई तथा उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ मंदिर परिसर में स्थित झुला, सीढ़ी, मंदिर चबूतरा के मरम्मती का निर्देश दिया गया। मंदिर परिसर के साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
मां तुतला भवानी मार्ग में यातायात बाधित न हो इसके लिए जिलाधिकारी, रोहतास के द्वारा सड़क को वन वे करने का निर्देश दिया गया। प्रशासनिक दृष्टिकोण से भीड नियंत्रित करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का भी निर्देश दिया गयाl
रिपोर्टर