लगातार 37 बार रक्तदान करने वाला व्यक्ति सम्मानित


रोहतास।विश्व रक्तदाता दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है। इस अवसर पर आज सदर अस्पताल सासाराम के ब्लड बैंक परिसर में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया, जिसमें सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कार्यकारी अधीक्षक एवं चिकित्सा पदाधिकारी ब्लड बैंक उपस्थित थे। सिविल सर्जन, रोहतास द्वारा बताया गया कि यह दिन उन स्वैच्छिक और अवैतनिक रक्त दाताओं को समर्पित होता है जो अपने रक्तदान के माध्यम से अनगिनत जीवन बचाते हैं। यह न केवल आभार व्यक्त करने का अवसर है बल्कि सुरक्षित और नियमित रक्तदान की निरंतर आवश्यकता को उजागर करने का भी समय है।

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कुल 15 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया, जिसमें लगातार 37 बार रक्तदान करने वाले श्री रौशन कुमार को *आज* मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

साथ हीं सम्मानित होने वालों में श्री कृष्ण कुमार राय, संत निरंकारी मण्डल सासाराम, एच०डी०एफ०सी० बैंक सासाराम, एन०सी०सी० सासाराम तथा एन०टी०पी०सी० नवीनगर को रक्तदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए उन्हें मोमेन्टो एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट