
बरसठी पुलिस ने गैंगेस्टर वांछित अभियुक्त कुंदन बनवासी को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 22, 2025
- 149 views
बरसठी (जौनपुर)। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट में वांछित कुंदन बनवासी मियांचक हंसिया में मौजूद है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर कुंदन बनवासी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त कुंदन बनवासी पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल बनवासी निवासी खरगापुर थाना बरसठी, जौनपुर (उम्र 34 वर्ष) के विरुद्ध अपराध संख्या मु.अ.सं. 101/2025 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत है। इसके अलावा उसके विरुद्ध थाना बरसठी में दर्ज अन्य गंभीर मामले भी लंबित हैं जिनमें मु.अ.सं. 27/2019 धारा 381/457/511 भादंवि, मु.अ.सं. 320/2024 धारा 305(a), 217(2) बीएनएस, मु.अ.सं. 337/2024 धारा 305(d), 217(2), 331(4) बीएनएस, मु.अ.सं. 454/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम और मु.अ.सं. 307/2011 धारा 380, 411, 457 भादंवि शामिल हैं। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हरीश यादव व हेड कांस्टेबल उमाशंकर सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र के लोगों में संतोष देखा जा रहा है।
रिपोर्टर