ब्लेड मारकर पैसे लूटने वाला जेल


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बैंकों में ब्लेड मारकर पैसा चोरी कर लेने वाला आदतन अपराधी दीपक माली उम्र 24 वर्ष पेo स्वo अमर सिंह ग्राम घघुआ (तोलरा) थाना रेला जिला गढ़वा (झारखंड) वर्तमान सोन नगर रेलवे स्टेशन के पास को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर सासाराम नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर माननीय न्यायालय उपस्थापन करवाया गया l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट