दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल।


 रोहतास। मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बेदा नहर के समीप ऑटो-ट्रक में भीषण टक्कर हो गई । टक्कर इतना भीषण था कि ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क को जाम किया । घटना अहले सुबह की है, जहाँ बेदा नहर के पास सड़क हादसे में ऑटो सवार संतोष सिंह महतो तथा ऑटो चालक भोला पासवान की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि एक ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। सड़क हादसे में मृतक लोगों की पहचान संतोष सिंह महतो चेनारी थानाक्षेत्र के नायकपुर गांव के निवासी के रूप में किया गया है। जबकि दूसरा मृतक भोला पासवान शिवसागर थानाक्षेत्र के मोरसराय के बताए जाते है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सासाराम की पुरानी जीटी रोड को बेदा नहर के पास तीन घंटे तक जाम रखा। मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 दिलीप कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को खाली कराया। पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट