डीएम की अध्यक्षता में स्केल ऑफ फाइनेंस के निर्धारण हेतु जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आयोजित


रोहतास । जिला सभागार सासाराम में वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्केल ऑफ फाइनेंस (वियतनाम) के निर्धारण हेतु जिला स्तरीय तकनीति समिति की बैठक जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में की गई। सोमवार की बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2025-26 में बैंकों द्वारा लाभुकों को कृषि, गव्य, मत्स्य, एवं पशुपालन से संबंधित ऋण वितरण में अधिकतम कितना ऋण दिया जाए इस पर चर्चा हुई। सूचना के बावजूद महत्वपूर्ण बैठक में जिला गव्य पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा उपस्थित नहीं होकर प्रतिनिधि को भेजने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गई और दोनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश प्रबंध निदेशक, सहकारी बैंक लिमिटेड को दिया गया।

वित्तमान निर्धारण में जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी से गत वर्ष और इस वर्ष के स्केल ऑफ फाइनेंस में अंतर रहने पर पृच्छा की गई। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा राज्य स्तर पर लिए गए निर्णय के आलोक में इस वर्ष स्केल आफ फाइनेंस के निर्धारण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई और नए निर्धारण में सभी संबंधितों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश सभी उपस्थित पदाधिकारी को दिया गया। उसी क्रम में आलू, स्ट्रॉबेरी, टमाटर मोथा आदि उत्पादक किसानों के उत्पादन लागत की गहन समीक्षा की गई एवं वास्तविक लागत से संबंधित डाटा उपलब्धता के आलोक में स्केल आफ फाइनेंस का निर्धारण किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रबंध निदेशक सहकारी बैंक, एलडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी आदि सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट