
रोहतास के झरनों की वादियों में अब सुकून और सुरक्षा दोनों होगा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 01, 2025
- 28 views
रोहतास। जिले के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने वर्ल्ड सोशल मीडिया डे के अवसर पर जिले के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में पर्यटन विकास, साइबर सुरक्षा और जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जिले की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों को नया आयाम मिला है। इसके चलते मांझर कुंड, धुआं कुंड, दुर्गावती डैम, गीत घाट और कशिश झरना जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि पर्यटकों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए इन स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। विशेषकर पर्व - त्योहार, शनिवार और रविवार को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग कर एक तय संख्या में लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
इसके साथ ही एसपी ने साइबर अपराधों को लेकर भी चिंता जताई और लोगों को सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि आम जनता को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
रिपोर्टर