
प्रेरणा वेबिनार: “स्व-देखभाल की कला में महारत हासिल करना"
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 01, 2025
- 10 views
रोहतास। जिले के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज की मेजबानी में बी एनआर सी और प्रेरणा के सहयोग से 'स्व-देखभाल की कला में महारत हासिल करना' विषय पर वेबिनार का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हो गया । नारायण नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या सह डीन डॉ. के. लता की अध्यक्षता में कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान की उप प्राचार्या डॉ. श्वेता शर्मा ने सह अध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन किया। इस वेबिनार में विभिन्न संस्थानों के 295 नर्सिंग शिक्षकों और स्टाफ नर्सों अपना पंजीकरण कराया । कार्यक्रम के दौरान वेबिनार में शामिल प्रतिभागियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कार्यक्रम के सम्मानित वक्ता डॉ. हरप्रीत कौर, उप प्राचार्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग एमएमयू, सुश्री प्रियंका, आईजीआईएमएस, पटना से बाल मनोवैज्ञानिक और सुश्री नंदिनी भूमिज, नारायण नर्सिंग कॉलेज की सह प्राध्यापक क्रमशः संज्ञानात्मक पुनर्मूल्यांकन, शिक्षाविदों में माइंडफुलनेस गतिविधियों को एकीकृत करना और भावनात्मक रूप से केंद्रित थेरेपी जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
रिपोर्टर