
तथ्य छुपाने में डिहरी के दो एवं नोखा के एक वार्ड पार्षद अयोग्य घोषित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 03, 2025
- 3 views
रोहतास।जिले के डिहरी डालमियानगर नगर परिषद के वार्ड पार्षद समीर आलम सहीत उनके बचाव में उतरे शिक्षक व एएसआई भाई पर कार्रवाई सहीत अन्य तीन वार्ड पार्षद की सदस्यता को राज्य निर्वाचन आयोग ने रद्द किया तो हड़कंप मचा हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने रोहतास जिला के अलग-अलग नगर निकायों के तीन पार्षदों की सदस्यता को रद्द किया है।
वहीं अन्य जिले में कार्यरत पार्षद के भाई शिक्षक व एएसआई पर कार्रवाई हेतु पत्र लिखा है।
तथ्य छुपाने की मामले में रोहतास के डिहरी डालमियानगर तथा नोखा नगर परिषद के तीन वार्ड पार्षद की सदस्यता रद्द किया है।
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि डालमियानगर डिहरी नगर परिषद के दो तथा नोखा नगर परिषद के एक पार्षद की सदस्यता को तथ्य छुपाने की मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने सदस्यता रद्द किया है।
उन्होंने बताया कि डालमियानगर डिहरी नगर परिषद के वार्ड 19 के पार्षद अनीता देवी ने तथ्य को छुपाया था जिसकी शिकायत पिंकी सिंह ने किया था, जबकि वार्ड 20 के वार्ड पार्षद समीर आलम ने तथ्य को छुपाया था जिसकी शिकायत रवि पासवान ने किया था ।
वही नोखा नगर परिषद के वार्ड पार्षद 8 के भीम सिंह ने भी तथ्य को छुपाया था जिसकी शिकायत योगेश सिंह ने किया था।
इन सभी शिकायतों के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम गठित किया गया था। जहां शिकायतकर्ता की आरोप सही पाई गई।
इसके बाद जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने शिकायत की सत्यता साक्ष्य के साथ डीएम के निर्देश पर आयोग के समक्ष रखा।
जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने तथ्य छुपाने के मामले में रोहतास के डालमियानगर डिहरी नगर परिषद के दो वार्ड पार्षद तथा नोखा नगर परिषद के एक वार्ड पार्षद की सदस्यता को रद्द किया है।
डालमियानगर डिहरी नगर परिषद मामले में वार्ड पार्षद 20 के समीर आलम के अलावा इसमें शामिल उनके दो भाईयों पर आयोग के निर्देश पर कार्रवाई की गई है जो अलग-अलग जगहों पर नौकरी करते हैं उन्होंने ने इस मामले में गलत जानकारी दी थी ।
शिकायतकर्ता रवि पासवान ने बताया कि वार्ड पार्षद समीर आलम के दो भाई अलग-अलग जगह पर नौकरी करते हैं जिसमें एक बक्सर जिला में शिक्षक हैं जबकि दूसरे पटना जिला में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं दोनों लोगों ने आयोग के समक्ष अपने वार्ड पार्षद भाई समीर आलम की बचाव करते हुए उनके बच्चे को अपना बच्चा बताया था। जिस पर आयोग ने वार्ड पार्षद के दोनों भाइयों पर कार्रवाई के लिए लिखा है।
बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम रोहतास को भी आगे की कार्रवाई हेतु पत्र लिखा है।
डालमिया नगर डेहरी नगर परिषद के शिकायतकर्ता रवि पासवान ने बताया कि 2022 में चुनाव के दौरान समीर आलम तथा उनकी पत्नी ने नामांकन किया था जहां दोनों ने तथ्य को छुपाते हुए अलग-अलग बच्चों की संख्या दर्शाया था।
इसी तरह से वार्ड पार्षद अनीता देवी पर भी पिंकी सिंह ने आरोप लगाई थी और नोखा नगर परिषद के वार्ड पार्षद भीम सिंह पर योगेश सिंह ने भी तथ्य छुपाने का आरोप लगाया था।
जिसकी सत्यता रिपोर्ट के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई किया है।
जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर