कार की मरम्मत के नाम पर 3.5 लाख की ठगी, मैकेनिक पर केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस थाने में एक कारोबारी के साथ कार मरम्मत के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कारोबारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, एक मैकेनिक उनकी कार लेकर गया और फिर उसे वापस नहीं लौटाया। घटना जुलाई 2024 से लेकर 7 जुलाई 2025 के बीच की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता प्रविण हरिश्चंद्र राय अग्रवाल प्रभुकुंज बिल्डिंग, कल्याण रोड, भिवंडी में रहते हैं और मोती कारखाना नाम से अपना व्यवसाय चलाते हैं। उन्होंने अपनी कार की मरम्मत के लिए अपने परिचित मैकेनिक शोहेब उर्फ शहानवाज अंसारी को दी थी। लेकिन लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो कार लौटाई गई और न ही कोई जानकारी दी गई। कार की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये बताई गई है। शांतिनगर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक गायकर द्वारा की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट