विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत डीएम ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन किया रवाना


रोहतास ।विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अन्तर्गत डीएम उदिता सिंह ने समाहरणालय परिसर में तीनों अनुमंडल के लिए प्रचार गाड़ी को रवाना हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर सर्वेक्षण के दौरान प्रपत्रों का वितरण किया जा रहा है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के आधार पर अधिकांश निर्वाचकों को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जा चुका है। निर्वाचकों को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने के पश्चात निर्वाचक से हस्ताक्षर प्राप्त करते हुए आवश्यक कागजात के साथ गणना पत्र संग्रहीत किए जा रहें हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 30 प्रतिशत गणना प्रपत्र बी०एल०ओ० द्वारा संग्रहित कर लिए गये हैं। निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु निर्गत आदेश में निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन हेतु बिना आवश्यक कागजात के भी गणना प्रपत्र संग्रहित किए जा सकते हैं परंतु बाद में दावा/ आपत्ति अवधि में कागजात जमा करना होगा, जिनकी जॉच सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा की जायेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों को जागरूक करने, कार्यक्रम की अवधि तथा आवश्यक कागजात के संबंध में जानकारी हेतु अनुमण्डलवार 03 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या एवं अस्पष्टता न रहे। अभी तक 2,25,000 निर्वाचकों का गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि सभी निर्वाचकों का, मृत, स्थाई रूप से विस्थापित, दोहरी प्रवृष्टि को छोड़कर गणना प्रपत्र अपलोड किया जाना है। जिला में विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में जानाकरी प्राप्त करने, सुझाव देने आदि के लिए Toll Free No.-1950 अधिष्ठापित है जो प्रातः 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक क्रियाशील रहता है इस हेतु जिला संपर्क केन्द्र में आवश्यकतानुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट