
तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कैंसर से जूझ रही बहन को समर्पित की ऐतिहासिक जीत !
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 08, 2025
- 32 views
रोहतास।भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज रोहतास के लाल आकाश दीप अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।उन्होंने इस यादगार जीत को अपनी कैंसर पीड़ित बहन को डेडिकेट किया।आकाश की बहन पिछले 2 महीने से कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है। आकाश ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए जिसमें पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर आकाश ने भारतीय टीम की जीत की पटकथा लिखी। एजबेस्टन में भारत 1967 से टेस्ट मैच खेल रहा है लेकिन उसे कभी भी जीत नहीं मिली थी। टीम इंडिया की एजबेस्टन के वेन्यू पर यह पहली जीत है। भारतीय टीम इस वेन्यू पर 9वां टेस्ट खेलने उतरी थी।
आकाश दीप (Akash Deep) ने जीत के बाद चेतेश्वर पुजारा से बातचीत में कहा, ‘ मैंने अभी तक किसी को नहीं बताया था।मैं यह जीत अपनी बहन को समर्पित करना चाहता हूं।जो पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही है। शुक्र है कि अब उसकी हालत स्थिर है।जब भी मैं गेंद पकड़ रहा था, मैं उसे अपने सामने देख रहा था। यह प्रदर्शन उसके लिए है.’ आकाश दीप कोविड महामारी के दौरान अपने पिता और बड़े भाई को खो चुके है ।
देखा जाए तो आकाश दीप इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। इससे पहले चेतन शर्मा ही ऐसा कर पाए थे।चेतन शर्मा ने साल 1986 में एजबेस्टन के ही मैदान पर ये उपलब्धि हासिल की थी। अब इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड आकाश दीप के नाम हो चुका है।
इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाज के बेस्ट आंकड़े (टेस्ट मैच)
10/187 आकाश दीप, बर्मिंघम 2025
10/188 चेतन शर्मा, बर्मिंघम 1986
9/110 जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट ब्रिज 2021
9/134 जहीर खान, ट्रेंट ब्रिज 2007के नाम शामिल हैं।
रिपोर्टर