
घर में घुसकर सवा लाख के गहने और नकदी उड़ाई, पुलिस तलाश में जुटी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 17, 2025
- 120 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के पद्मानगर इलाके में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए खिड़की के रास्ते सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से सोने के गहने, नकदी और मोबाइल फोन सहित करीब 1 लाख 26 हजार 800 रुपये का माल चुरा लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, पद्मानगर स्थित पोषम्मा मंदिर के पास एक चाल में रहने वाले रवींद्र चन्नाना सज्जन अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की आधी रात करीब 12:30 बजे से 2:30 बजे के बीच जब परिवार गहरी नींद में था, उसी दौरान एक अज्ञात चोर खिड़की के रास्ते घर में घुस गया। चोर ने बड़ी सफाई से घर के भीतर रखे सोने के गहने, नकदी और मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया और किसी को भनक तक नहीं लगने दी। सुबह उठने पर जब परिजनों ने सामान गायब पाया, तो उन्होंने तुरंत भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।रवींद्र सज्जन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ सेंधमारी और चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की मांग की है।
रिपोर्टर