
उर्दू भाषा कोषांग ने पत्रिका प्रकाशित करने के लिए लेख एवं रचना भेजने का किया आग्रह
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 18, 2025
- 58 views
रोहतास। निदेशक मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय बिहार, पटना के पत्र संख्या-06, दिनांक 09.04.2025 के आलोक में प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग रोहतास ने कलमकारों से अनुरोध किया है कि जिला स्तर पर एक जिला उर्दूनामा पत्रिका वर्ष 2025-26 अंक-06 का मुद्रण एवं प्रकाशन अतिशीघ्र किया जाना है, जिसमें रोहतास जिले के वैज्ञानिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक,आर्थिक एवं सामाजिक, पहलुओं पर अधारित लेख और रचनाएँ वांछित हैं। इस संदर्भ में जिले के इतिहासकारों,कथाकारों, शायरों, पत्रकारों एवं अन्य सभी उर्दू प्रेमियों से कोषांग ने आग्रह किया है कि अपनी रचनाएँ उर्दू में टाइप करके अपने मोबाइल नंबर सहित पूरा पता और एक फोटो उपलब्ध कराएँ। जिला उर्दू नामा में प्रकाशनार्थ शामिल की गयी रचना सामग्री के लिए कोई पारिश्रमिक या प्रोत्साहन राशि देय नहीं है। केवल चयनित रचनाएँ ही जिला उर्दूनामा पत्रिका में शामिल की जायेंगी। जिला उर्दूनामा पत्रिका वर्ष 2025-26 अंक-06 के लिए अपनी रचना जिला उर्दू भाषा कोषांग रोहतास, सासाराम के कार्यालय में अतिशीघ्र जमा की जा सकती है या फिर कार्यालय के ई-मेल rajbhashaurducellrohtas@gmail.com पर भी भेजी जा सकती है।
रिपोर्टर