कैमूर जिले में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Jul 19, 2025
- 78 views
भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण हेतु प्रशासनिक पहल
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर - जिले में जिला पदाधिकारी सुनील कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देशानुसार 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को समस्त अंचलों के अंचल अधिकारी एवं संबंधित थानों के थाना अध्यक्षों द्वारा थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य था कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों का त्वरित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण समाधान स्थानीय स्तर पर ही किया जाए। जिला प्रशासन का मानना है कि समय रहते यदि भूमि विवादों का समाधान कर दिया जाए तो उससे जुड़ी संभावित विधि-व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से बचा जा सकता है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे हैं।
समाधान दिवस के दौरान उपस्थित पक्षकारों की बातों को सुना गया तथा मौके पर ही संबंधित दस्तावेजों की जांच एवं सीमांकन कर कई मामलों का निस्तारण किया गया। कुछ मामलों में संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं चौकीदारों को त्वरित स्थल जांच का आदेश भी दिया गया ताकि अगले शनिवार तक उनका समाधान सुनिश्चित किया जा सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि भूमि विवादों की जड़ में अधिकांशतः संप्रेषण की कमी, अभिलेख अद्यतन न होना अथवा सीमांकन का अभाव होता है,
जिसे स्थानीय स्तर पर राजस्व एवं पुलिस तंत्र के समन्वय से सुलझाया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने भी थाना समाधान दिवस की निरंतरता एवं प्रभावशीलता पर बल देते हुए सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि वे राजस्व टीम के साथ समन्वय बनाकर नियमित रूप से समाधान दिवस आयोजित करें एवं उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। जिला प्रशासन कैमूर जनहित में यह पहल लगातार जारी रखेगा, ताकि समाज में कानून-व्यवस्था बनी रहे और लोगों को त्वरित न्याय स्थानीय स्तर पर मिल सके।


रिपोर्टर