व्यवहार न्यायालय परिसर में हुआ "राष्ट्र के लिए मध्यस्थता" जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

कैमूर-- 19 जुलाई, 2025 – माननीय सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, दिल्ली के निर्देश पर न्यायालयों में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी "राष्ट्र के लिए मध्यस्थता" अभियान के तहत व्यवहार न्यायालय कैमूर जिला अधिवक्ता संघ, भभुआं के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय विवेक कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री धर्मेंद्र तिवारी, और जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री प्रमोद कुमार पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ, भभुआंं के अध्यक्ष रवींद्रनाथ चौबे, सचिव मंटू पांडेय, प्रशिक्षित मध्यस्थ मधुबन चौबे, रवि कुमार सिंह, भोला जी सिंह, और अधिवक्तागण जैसे सुशील कुमार सिंह, नंद गोपाल सिंह, बबलू प्रसाद, सुरेंद्र पांडेय, प्रताप कुमार, विजय शंकर सिंह, राम बहादुर पासवान एवं अन्य अधिवक्तागण ने सक्रिय रूप से भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे एवं मंच संचालन मंटू पांडेय सचिव अधिवक्ता संघ भभुआं ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्वान अधिवक्ताओं के बीच से स्वयंसेवकों का एक समूह तैयार करना है। ये स्वयंसेवक अपने ग्राम समाज, पड़ोसियों एवं पक्षकारों के बीच मध्यस्थता के लाभों और प्रक्रिया के बारे में प्राप्त जानकारी का प्रसार करेंगे। इसका लक्ष्य 90 दिनों तक चलने वाले इस मध्यस्थता अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाना है, जिससे न्यायालय में लंबित मामलों का निपटारा सुगमता से हो सके।यह जागरूकता कार्यक्रम न्याय प्रणाली को सुदृढ़ करने और आम जनता तक न्याय की पहुंच को आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट