
इंद्रपुरी बराज पर मोहब्बत में बिखर गई रिया की जिंदगी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 21, 2025
- 5 views
रोहतास।इंद्रपुरी बराज की चुपचाप बहती सोन नदी, अचानक चश्मदीदों की भीड़, पुलिस सायरन और डर से भरे चेहरों का गवाह बनी। संझौली थाना क्षेत्र के खैरहा गांव की रहने वाली युवती रिया सिंह ने, अपने प्रेमी नीरज शर्मा से झगड़े के बाद, नदी में छलांग लगा दी।
रिया पिछले कुछ दिनों से दरिहट में अपनी बुआ के घर आई थी। यहां के नीरज शर्मा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था । पड़ोस और बाजार के रास्तों से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे गहरे संबंधों में बदल गई। लेकिन, जैसे-जैसे रिश्ता बढ़ा, उसके भीतर की दरारें भी गहराने लगीं।
रविवार को दोनों इंद्रपुरी बराज घूमने पहुंचे थे। वहां किनारे पर बैठकर बातें कर रहे थे, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किसी बात को लेकर बहस तेज़ हो गई। रिया अचानक खड़ी हुई और देखते ही देखते नदी में छलांग लगा दी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नीरज को हिरासत में ले लिया गया। डेहरी के एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रेम संबंधों से जुड़ा मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से लेकर युवती के परिवार से बातचीत तक हर पहलू की जांच की जा रही है।
NDRF की टीम घटना के 18 घंटे बाद भी शव नहीं तलाश पाई है। बराज का पानी उफनता हुआ है और बहाव तेज है, जिससे तलाश अभियान में मुश्किलें आ रही है।
इंद्रपुरी बराज, जो आम तौर पर लोगों के लिए राहत और सैर-सपाटे की जगह है, अब एक संभावित आत्मह;त्या की कहानी का गवाह बन गया है। रविवार को वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। झगड़े और छलांग के बाद अफरा-तफरी मच गई। किसी ने वीडियो नहीं बनाया, किसी ने रोकने की कोशिश की, लेकिन सबकुछ कुछ ही सेकंड में हो गया।
ऐसे मामलों में अक्सर सवाल पीछे छूट जाते हैं—क्या कोई इसे रोक सकता था? क्या युवती अकेली थी? क्या सामाजिक या पारिवारिक दबाव उसकी मन:स्थिति को प्रभावित कर रहा था?
ये सवाल पुलिस जांच का हिस्सा हैं, लेकिन समाज के लिए भी सोचने का विषय हैं।
रिया सिंह अभी भी लापता है। नीरज से पूछताछ जारी है । पुलिस का कहना है कि यह "सेंसिटिव मामला" है और निष्पक्ष जांच की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर यह याद दिलाया है कि निजी रिश्तों के तनाव, जब संवादहीनता में बदलते हैं, तो वे सार्वजनिक त्रासदी में तब्दील हो सकते हैं।
रिपोर्टर