
डीडीसी ने बैंक मैनेजर के साथ की बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 21, 2025
- 4 views
रोहतास ।उपविकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय रोहतास की अध्यक्षता में बैंक के पदाधिकारियों एवं जिला के मिलरों के साथ बैठक की गई। जिसमें उद्योग विभाग द्वारा संचालित PMEGP, PMFME, PM विश्वकर्मा योजना एवं राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद 2016 की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में राइस मीलरों को SIPB नीति के तहत सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान के बारे में जानकारी दी गयी। महाप्रबंधक महोदय द्वारा बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस नीति के तहत स्टांप शुल्क निबंधन शुल्क एवं संपरिवर्तन शुल्क में 100% प्रोत्साहन अनुदान दिये जाते है। इसी प्रकार व्याज अनुदान एवं कर अनुदान में भी भारी छूट है। बैठक मे राइस मिलर द्वारा अपनी कई समस्याओं को भी उठाया गया। महाप्रबंधक द्वारा उन्हें आश्वस्त की गया कि उनकी समस्याओं को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव तक पहुँचायेंगे।
बैठक में PMEGP, PMFME पीएम विश्वकर्मा योजना की भी समीक्षा की गई। महाप्रबंधक द्वारा सभी बैंकों के निर्देश दिया गया कि वे PMEGP एवं PMFME के पिछले वित्तीय वर्ष के लंबित आवेदनो का जिन्हें बैंक द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है उन्हें शीघ्र भुगतान किया जाय। उन्होंने बताया कि माह अगस्त 2025 में प्रधानमंत्री का पूर्णिया में आगमन प्रस्तावित है। अतः सभी बैंक इनके आगमन से पूर्व सभी योजना के लक्ष्य को 100% पूरा करेंगे। बैठक में डीडीएम नाबार्ड द्वारा भी भाग लिया गया तथा अपनी योजना के बारे में भी जानकारी दी गयी बैठक में पीपीटी के माध्यम से पीएनबी द्वारा मिलरो को योजना की जानकारी दी गई।
रिपोर्टर