
जिला सूचना जनसंपर्क विभाग में सुविधाएं नदारद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 23, 2025
- 23 views
रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सूचना जनसंपर्क विभाग जिला का सबसे प्रमुख विभाग माना जाता है।जहां से आए दिन जिले के तमाम विभागीय पदाधिकारी यहां से जिला प्रशासन के फेसबुक लाइव कार्यक्रम कर अपनी योजनाओं की जानकारी देते हैं।लेकिन उक्त कार्यालय के भवन में हाथ धोने के लिए बेसिन में पानी तक भी नहीं पहुंच रहा है।ऐसे में संबंधित विभागीय पदाधिकारी यहां पहुंचकर लाइव जिला प्रशासन से फेसबुक से अपने कार्य की ढिंढोरा पीटते हैं।
जिनके कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है।ऐसा भी नहीं कि इससे कोई पदाधिकारी अनजान है।खासकर भवन विभाग तथा पीएचडी के पदाधिकारियों के कार्यशैली पर विशेष सवाल खड़ा हो रहा है।जरूरत है इन दोनों विभागीय पदाधिकारी की कार्य की समीक्षा की। जब जिले के प्रमुख विभाग के कार्यालय का यह दशा है, तो और विभागों की और आमजनों की क्या स्थिति होगी।
रिपोर्टर