
डीएम के जनता दरबार 80 मामले आए
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 25, 2025
- 44 views
रोहतास ।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा जनता दरबार डी०आर०डी०ए० सभा कक्ष में आयोजित किया गया। जनता दरबार में अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, रोहतास, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला विकास पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकरी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, निदेशक डी०आर०डी०ए०, विशेष कार्य पदाधिकारी रोहतास एवं प्रभारी पदाधिकारी लोक शिकायत अनुश्रवण कोषांग-सह-महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला मुख्यालय स्थित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। लगभग कुल-80 व्यक्ति उपस्थित हुए,जिन्हें विषयवार तथा विभागवार यथा-राजस्व, विकास एवं अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों को अलग-अलग पंक्तियों में बैठाकर सभी आवेदकों से जिला पदाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ एक-एक करके सुना गया तथा उनसे प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निदेशों के साथ तत्काल कार्रवाई करने हेतु हस्तगत करा दिया गया।
रिपोर्टर