थाना प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, निशान सिंह स्टेडियम से 26.07 ग्राम हेरोइन के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Jul 25, 2025
- 336 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला के कुदरा पुलिस द्वारा गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नगर पंचायत कुदरा स्थित निशान सिंह स्टेडियम से 26.07 ग्राम हेरोइन जैसे मादक पदार्थ के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। थाना अध्यक्ष विकास कुमार से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को 24 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि कुदरा निवासी गुड्डू सिंह का पुत्र हर्ष कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर निशान सिंह स्टेडियम में हेरोइन की खरीद-बिक्री का धंधा कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मोहनियां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई। उनके निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें स्थानीय मजिस्ट्रेट के तौर पर कुदरा के राजस्व अधिकारी नारायण राय भी शामिल थे।
गुरुवार शाम लगभग 5:20 बजे पुलिस टीम ने सादे लिबास में निशान सिंह स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में बने शेड के पास घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने पांचों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी की पहचान हर्ष कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कुदरा के वार्ड नंबर 9 का निवासी है। उसके पास से 22.46 ग्राम हेरोइन, 5,800 रुपये नकद और एक सैमसंग का एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ।
अन्य गिरफ्तार आरोपियों में चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र के उगहनी गांव का सुधीर कुमार पासवान (32 वर्ष), कुदरा थाना क्षेत्र के शिवपुर (चिलबिली) का राजेश कुमार (35 वर्ष), बजरंगी कुमार (30 वर्ष) और पप्पू बिंद (32 वर्ष) शामिल हैं। सुधीर के पास से 0.86 ग्राम हेरोइन और 1820 रुपये, राजेश के पास से 0.91 ग्राम, बजरंगी के पास से 0.98 ग्राम और पप्पू बिंद के पास से 0.86 ग्राम हेरोइन और 70 रुपये बरामद किए गए।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और नशीले पदार्थों के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।


रिपोर्टर