कैमूर किसान यूनियन का सरकार से मांग किसानों के उपर बकाया बिजली बिल हो माफ

कैमूर-- किसान यूनियन के सदस्यों की मांग माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा प्रदेश के किसानों का पूर्व का बकाया कृषि बिजली बिल माफ हेतु आग्रह किया गया। उन्होंने ने कहा कृषि कल्याणकारी कार्य है, अबकी चुनाव में किसान कृषि बिजली बिल माफी का मुद्दा भी उठायेंगे । सरकार जब कहती है कि 84 प्रति हार्स पावर कृषि बिजली बिल है,तो 3 हार्स पावर का 252.00 रुपए प्रति माह हुआ और 3024.00 रुपए प्रति वर्ष। 10 वर्ष में 30240.00 हुआ और 20 वर्ष में 60480.00 हुआ लेकिन यहाँ तो 15 वर्ष में ही डेढ़ लाख, दो लाख, तीन लाख बिजली बिल हो गया है। जैसे महीने का 125 युनिट घरेलू बिजली बिल माफ हो रहा है वैसे ही किसानों का अब तक का बकाया बिजली बिल नितीश सरकार माफ कर कनेक्शन रेगुलर करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट