
125 यूनिट फ्री बिजली घोषणा से साइबर ठग सक्रिय
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 29, 2025
- 51 views
रोहतास।बिहार सरकार के द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा से जहां विद्युत उपभोक्ताओं में हर्ष देखा जा रहा है। वहीं इस घोषणा के बाद से साइबर ठग भी काफी सक्रिय हो गए हैं। कनीये विद्युत अभियंता पावर हाउस मदार दरवाजा सासाराम मोहम्मद इसरार अहमद ने बताया की साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से मैसेज भेजकर, लिंक ओपेन करने आदि का मैसेज भेज रहे हैं। जबकि बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा लगातार भ्रम से दूर रहने के लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं। 125 यूनिट बिजली फ्री होने की घोषणा से साइबर अपराधियों को ठगी का एक नया रोजगार मिल गया है। साइबर अपराधियों के गतिविधियों को देखते हुए बिजली विभाग ने लोगों को जागरूक कर सावधानी बरतने की अपील किया है। जिसमें मुफ्त बिजली देने के अनजान फोन कॉल से दूरी बनाने, फ्री बिजली को लेकर किसी प्रकार का एप डाउनलोड नही करने की अपील किया है। कनीये विद्युत अभियंता मोहम्मद इसरार ने बताया की साइबर अपराधी 125 यूनिट फ्री बिजली को लेकर लोगों फोन को हैक कर लाखों की ठगी कर सकते हैं। साइबर जुर्म की दुनिया के शिकारी अब इस सरकारी योजना की आड़ में भोली-भाली अवाम को जाल में फांसकर मोबाइल हैकिंग और बैंक खातों से लूटपाट करने में जुटे हैं। साइबर अपराधियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक भेजा जा रहा है और कहा जा रहा है की "इस एपीके फ़ाइल को डाउनलोड करें, तभी सब्सिडी मिलेगी।" जैसे ही उपभोक्ताओं के द्वारा फ़ाइल डाउनलोड की जा रही है उनके मोबाइल का कंट्रोल साइबर गिरोह के पास चला जा रहा है। नतीजा बैंक खातों से रुपये चंपत कर ली जा रही है। विद्युत विभाग ने सोशल मीडिया, अख़बार एवं अन्य माध्यमों से निरंतर जागरूक किया जाता रहा है की ये ठग पहले भी स्मार्ट मीटर रिचार्ज, बिजली बिल न कटने की चेतावनी जैसे बहानों से लोगों को झांसा देकर लूट चुके हैं। उन्होंने आगाह किया कि मुफ्त बिजली के लिए उपभोक्ताओं को किसी प्रकार के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई व्यक्ति कॉल कर ऐसा कहे या लिंक भेजे तो सावधान हो जाइए। यह सीधे-सीधे साइबर का हमला है। जहां सरकार राहत देना चाहती है वहीं साइबर गैंग ठगी का नया ताना-बाना बुन रहे हैं। अब वक्त है कि जनता होशियार और सतर्क बने। मुफ्त बिजली के चक्कर में कहीं ज़िंदगी भर का नुकसान न झेलना पड़े। याद रखें कि किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और मोबाइल में अज्ञात ऐप इंस्टॉल न करें। साथ हीं ओटीपी और बैंक डिटेल्स साझा न करें क्योंकि ज़रा सी लापरवाही बड़ी बर्बादी हो सकती है।
रिपोर्टर