शादी से इनकार पर युवती के घर में घुसकर तोड़फोड़
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 29, 2025
- 246 views
युवक ने युवती को धमकाया, मोबाइल व दरवाजा किया क्षतिग्रस्त
भिवंडी। भिवंडी के खंडुपाड़ा इलाके में एक युवक ने शादी से इनकार करने पर युवती के घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और उसे धमकाया। आरोपी ने युवती के मामा के घर का दरवाजा तोड़ने के बाद मोबाइल फोन भी फोड़ डाला। शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय युवती 28 जुलाई को शाम 6 बजे के करीब अपने मामा के घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी फाईक अब्दुल रऊफ पटेल (30) वहां पहुंचा और जबरन दरवाजा तोड़कर घर के भीतर घुस आया। आरोपी ने युवती से जोर-जबरदस्ती करते हुए कहा, ‘‘तू मुझसे शादी क्यों नहीं करना चाहती ? मैं तुझसे ही शादी करूंगा।’’ युवती द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसे धमकाया और शारीरिक क्षति पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान उसने युवती के मामा का दरवाजा और मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। वारदात के बाद युवती ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शांतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023 की धारा 333,74,115(2),352,324(4) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक विजय पानकर कर रहे हैं।


रिपोर्टर