नहर से दो नाबालिग युवतियों का शव बरामद, इलाके में मची सनसनी


रोहतास, 30 जुलाई — जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब डुमरांव लाइन नहर के सलेमपुर पुल के पास दो नाबालिग युवतियों के शव बरामद हुए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत युवतियों की पहचान नासरीगंज थाना क्षेत्र के मरोझिया गांव निवासी सबीना परवीन और रोजी खातून के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

एसपी रौशन कुमार के अनुसार, प्रथम दृष्टया घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों युवतियां नहर के पास कैसे पहुंचीं और किन परिस्थितियों में यह दुखद घटना घटी।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए कहा है कि जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट