बदमाशों ने की गोलीबारी, एक की हुई मौत, दूसरा जख्मी


रोहतास ।जिले में मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोलीबारी की दो घटनाओं को अंजाम दिया है। पहली घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव की है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने विक्रम सिंह को उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल विक्रमा सिंह को आनन-फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच जमुहार ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

वहीं, दूसरी घटना काराकाट थाना क्षेत्र के कौपा गांव से सामने आई है, जहां किसान रंजीत पासवान को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल किसान फिलहाल खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है।

रोहतास एसपी रौशन कुमार ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि कौपा गांव में हुई घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हथियार और वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट