
शराब के विरुद्ध मध निषेध विभाग एवं पुलिस के द्वारा छपेमारी में भारी मात्रा में शराब जब्त
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 30, 2025
- 56 views
रोहतास। जिले के गुप्ताधाम में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत के आलोक में मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस विभाग, रोहतास के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। मद्य निषेध विभाग द्वारा निरीक्षक मद्य निषेध कपिलदेव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें शामिल सदस्य अवर निरीक्षम मद्य निषेध सुश्री रोजी एवं सुशील कुमार तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध दीपक कुमार, संतोष कुमार चौधरी एवं सद्दाम हुसैन मद्य निषेध सिपाही विपुल कुमार, गोविन्द चौहान, मेराज अंसारी, विरेन्द्र कुमार, शालु कुमारी के साथ गुप्ताधाम एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों से छापामारी करते हुए तीन अभियुक्तों को 23.000 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चेनारी थाना द्वारा गुप्ताधाम एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में छापामारी करते हुए कुल 25.000 लीटर शराब जप्त किया गया।
अभियुक्त अनिल कुमार पे० जगनारायण राम, सा० - नारायणपुर थाना - सोनहन जिला कैमूर एवं रीमा देवी पति रंगलाल राम सा० - लोहंदी, थाना- सबार जिला कैमूर को कुल 15 लीटर शराब के साथ तथा रौशन कुमार पे० कमिता सिंह सा० थिलोइ थाना- सबार, जिला कैमूर को कुल 8 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल/हाजत भेजा गया।
इन अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद थाना सासाराम काण्ड -262 / 2025 दिनांक 29.07.2025 दर्ज किया गया है। जिला पदाधिकारी महोदया, रोहतास के द्वारा शराब कारोबारियों तथा शराब सेवन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा टीम गठित कर गुप्ताधाम एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में निरंतर छापामारी, गश्ती कार्य किया जा रहा है तथा शराब कारोबारियों एवं शराब सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। टॉल फ्री नम्बर 15545 या 18003456268 पर कॉल कर शराब से संबंधित शिकायत दर्ज किया जा सकता है।
रिपोर्टर