जीवन ज्योति योजना के तहत बैंक प्रबंधक ने पीड़ित को सौपा दो लाख रुपए का चेक

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- थाना क्षेत्र अंतर्गत महुअरिया गांव निवासी अजय कुमार पिता बिंदु प्रसाद की गंभीर बिमारी के कारण मौत हो गई। अजय कुमार के द्वारा बिहार ग्रामीण बैंक कर्मनाशा मे जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा कराया गया था। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी लालसा देवी को बुधवार की सुबह 11 बजे बिहार ग्रामीण बैंक कर्मनाशा के प्रबंधक अंकित कुमार के द्वारा दो लाख रुपए का चेक दिया गया। वही बैंक प्रबंधक अंकित कुमार ने बताया जीवन ज्योति योजना के तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के व्यक्ति बैंक में बीमा करा कर उसका लाभ ले सकते है। इस योजना मे बीमा कराने पर 436 रुपया प्रत्येक वर्ष भुगतान करना पड़ता है। वही इस बीच किसी प्रकार से मौत हो जाने पर पीड़ित परिवार को बैंक द्वारा दो लाख रुपए का चेक दिया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट