
कोनगांव में अवैध हुक्का पार्लर पर छापा, दो युवकों पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 31, 2025
- 104 views
भिवंडी। कोनगांव पुलिस ने अवैध हुक्का पार्लर चलाने के मामले में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई 30 जुलाई की रात करीब पौने ग्यारह बजे पिंपलास रोड, कोनगांव इलाके में की गाई। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र भास्कर पाटोले और अशफाक अप्सर शेख नामक आरोपी बिना किसी वैध अनुमति के ग्राहकों को तंबाकू मिश्रित हुक्का पिलाते हुए पाए गए।पुलिस ने दोनों आरोपियों पर सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2018 की धारा 4(क) और 21(क) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। साथ ही, दोनों को एन.एस.एस. 35 (3) के अंतर्गत नोटिस देकर छोड़ दिया है।
रिपोर्टर