
बेलवैयां जमीन विवाद थाना एवं पुलिस हमले में 141 पर प्राथमिकी 50 जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 01, 2025
- 134 views
रोहतास। डीएम उदिता सिंह रोहतास एवं आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार रोहतास ने दिनारा थाना बेलवैयां गांव एवं भूमि विवाद वाले स्थल के बाद पूरे बेलवैयां गांव का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुल चार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एवं पचास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनारा अंचल के आर ओ के द्वारा काण्ड संख्या 363/25 में 39 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें सभी 39 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि दिनारा थाना के अवर निरीक्षक कौशिक कुमार कौशल के द्वारा दिनारा थाना कांड संख्या 364/25 में 52 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार के द्वारा दिनारा थाना कांड संख्या 366/25 में 45 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं बेलवैयां गांव निवासी सिद्वी पासवान के द्वारा 367/25 भूस्वामी शिवजी राय उर्फ बबुआ जी इनकी पत्नी पुत्र सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें तीन लोगों शिवजी राय इनकी पत्नी एवं पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर