
सावन ग्रीन फेस्टिवल का आयोजन संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 02, 2025
- 4 views
रोहतास। जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के अभ्यूदय इंटरनेशनल स्कूल बेलवैयां में सावन ग्रीन फेस्टिवल का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिंगर केके पंडित एवं विशिष्ट अतिथि उप मुख्य पार्षद विवेकानंद पांडे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसमें विघार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा सांस्कृति एवं मिट्टी से लगाव को दिखाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबसे पहले डांडिया नृत्य कार्यक्रम स्कूली छात्राओं के द्वारा किया गया। तत्पश्चात ग्रीन झूले को झूलते हुए सावन गीत कजरी भी सुनने को मिला। इसके बाद मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं ने विविध डिजाइन में रचनात्मक सौंदर्यीकरण का अनूठा संगम पेश कर सावन में कला की उच्चतम शिखर को प्राप्त किया।
जिसके उपरांत कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नाइन क्लास के बच्चों को सेक्शन ए एवं बी में शानदार मुकाबला किया गया।जो विभिन्न क्लास के बच्चों में चलता रहा। जिसमें सभी बच्चों को सभी कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
संवोधन में डाइरेक्टर इंजिनियर राघेवेंन्द्र पाण्डेय ने ग्रीन सावन फेस्टिवल के आयोजन पर बताया कि इससे अपनी धार्मिक सांस्कृतिक से लगाव बढता है। प्रिंसिपल अनुज परासर ने बच्चों की सराहना करते हुए कार्यक्रम में और अच्छी एवं अधिक भागीदारी निभाने को लेकर अधिक पुरस्कार जीतने की बात कही। डांडिया नृत्य एवं कबड्डी में अच्छी प्रस्तुति एवं प्रदर्शन कर पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागियों में अजीत, रौशन, प्रियांशु,सोनू,कृतका, सुधांशु,आयुश,प्रिंस, समृद्धि, अस्तित्व, शिबू, साक्षी, मोनिका,कनक,इसिका शामिल हैं। जबकि मेंहदी प्रतियोगिता में सेजल, शिबू, मोनिका,जिआ, रितिका,रिया, नेहा, रागिनी, नव्या, वंशिका, सोनाली, सलोनी, सृष्टि को पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्टर