डीएम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित


रोहतास। सोमवार को जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में बैठक आयोजित की गई। 

उप विकास आयुक्त विजय कुमार सहित संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को 15 अगस्त की तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिन-जिन पदाधिकारियों को जो दायित्व दिये जायें उसको काफी गम्भीरता से लेते हुये अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।नगर आयुक्त, सासाराम नगर निगम को निर्देश दिया गया कि उक्त दिवस के अवसर पर नगर एवं झण्डोत्तोलन स्थल पर एवं उसके आस-पास साफ-सफाई ससमय करवाना सुनिश्चित करेंगें। इसके अतिरिक्त मंच के सजावट एवं घेराबंदी कराने का दायित्व नगर आयुक्त, नगर निगम सासाराम एवं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सासाराम को दिया गया।वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जायेगा।महापुरुषों की प्रतिमा का माल्यार्पण के लिए एक एक पदाधिकारी को टैग किया जायेगा।स्वतंत्रता सेनानी अगर आने में सक्षम है तो उनको समारोह में लाने की व्यवस्था की जायेगी। संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।उत्कृष्ट कार्य करने वाले यथा एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए एक कमिटी बनाने का निर्देश दिया गया।जीएसटी, जो समय पर जमा किए है, उनको अवॉर्ड दिया जायेगा।हाई स्कूल में एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा, जिसका विषय ' स्वतंत्रता दिवस में रोहतास का योगदान' है।बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि समीक्षा के दौरान जितने भी निर्देश एवं दायित्वों को सौंपा गया है, उसका निर्वहन ससमय पूरी तत्परता से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें। इसके साथ ही साथ झण्डोत्तोलन के समय पर आये हुये स्वतंत्रता सेनानियों के मंच पर लाने तथा ले जाने में विशेष सावधानी बरतेगें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट