
जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर बस पलटी ,एक की मौत; 9 घायल
- रिंकू गुप्ता वाराणसी रिपोर्टर
- Aug 06, 2025
- 27 views
उधमपुर । जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 अन्य यात्री घायल हो गए। हादसा सुबह के वक्त उस समय हुआ जब बस उधमपुर से गुजर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बस जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में थी, तभी ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालने में मदद की और पुलिस को सूचना दी। उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट्ट ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक कुछ घायलों की हालत स्थिर है, जबकि एक-दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही हादसे का कारण हो सकती है। मृतक की पहचान और घायलों के नामों की पुष्टि की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों से संपर्क साधा है और मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं।
रिपोर्टर