कांग्रेस 8 अगस्त को काकोरी से निकलेगी `जय हिंद यात्रा, शहीदों को करेगी नमन

वाराणसी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी 8 अगस्त को काकोरी से `जय हिंद यात्रा' की शुरुआत करेगी |यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए शहीदों को नमन करने के साथ-साथ आम जनता से जुड़ने का प्रयास होगी |प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटना काकोरी कांड की याद में शुरू किया जा रहा है, और इसका उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है l  

उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा पंचायत चुनाव से पहले पार्टी के जनसंपर्क का एक अहम माध्यम बनेगी , जिससे पार्टी आम जनता के मुद्दों को खराब से समझकर उनके बीच मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है l अजय राय ने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ``प्रदेश में अपराधी बेलगाम बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है|इसके साथ ही उन्होंने राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि ``बाढ़ से दर्जनों जिले प्रभावित हैं, लेकिन सरकार की की तरफ से पीड़ितों को कोई ठोस राहत नहीं मिली है l लोगों का जीवन संकट में है और प्रशासन केवल कागजी दावों तक सीमित है|कांग्रेस की यह यात्रा जनता से संवाद और शहीदों को सम्मान देने के साथ- साथ सरकार की नीतियों के खिलाफ जनमत तैयार करने का भी प्रायश मानी जा रही है|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट