बिक्रमगंज को मिला नया SDPO, संकेत कुमार (IPS) को सौंपी गई जिम्मेदारी

अपराध और अव्यवस्था के खिलाफ नई सख्ती और कार्यशैली की उम्मीद

रोहतास: बिक्रमगंज अनुमंडल को नया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) मिल गया है। युवा और तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी संकेत कुमार ने SDPO के रूप में पदभार ग्रहण किया है। उनके कार्यभार संभालते ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं।

संकेत कुमार एक कुशल, कर्तव्यनिष्ठ और सख्त छवि वाले अधिकारी माने जाते हैं। इससे पहले उन्होंने जहां भी सेवा दी है, वहां अपराध पर लगाम लगाने और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। बिक्रमगंज क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखा गया था, जिससे आम जनता में चिंता का माहौल था। ऐसे में संकेत कुमार की तैनाती से लोगों को उम्मीद है कि अब पुलिस की कार्यशैली में बदलाव आएगा और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा। नए SDPO ने पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि अपराध, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।बिक्रमगंज में अब पुलिस की कार्यशैली में सख्ती और सक्रियता देखने को मिल सकती है। संकेत कुमार की नियुक्ति को लेकर आमजन के बीच भी सकारात्मक चर्चा हो रही है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट