12 को मुख्यमंत्री रोहतास के 87 स्थानों से विद्युत उपभोक्ताओं के साथ करेंगे संवाद


रोहतास ।राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई है। रोहतास जिले के कुल 4 लाख 14 हजार घरेलु उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। विद्युत खपत 125 यूनिट जुलाई 2025 से पूर्णतः विद्युत विपत्र निःशुल्क कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत 1 अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है। उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त 2025 को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में 4 संवाद स्थल निर्धारित किए गए हैं। साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल व जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है। रोहतास में इस संवाद कार्यक्रम से 87 संवाद स्थलों जिसमें डीआरडीए मीटिंग हाल सासाराम, कोचस प्रखंड के सेलास गांव मे मंटू राय के घर के निकट, लहेरी गांव मे चुन्नू सिंह के घर के निकट, चिताव पंचायत सरकार भवन, चवरी फील्ड, करगहर प्रखंड के थोरसन पंचायत सरकार भवन, करगहर प्रखंड परिसर, खखरही श्याम मैरिज हॉल परिसर, बरहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, करूप पंचायत सरकार भवन, मोकर डीआरसीसी, सासाराम प्रखंड के दरिगांव स्कूल फील्ड, महुली स्कूल फील्ड, नोखा प्रखंड के नोखा प्रखंड परिसर, धर्मपुरा फील्ड, नोनसारी पंचायत सरकार भवन, मौडीहा राइस मेल के पास, चेनारी प्रखंड के चेनारी हाई स्कूल फील्ड, सहसी स्कूल फील्ड, पचौरा प्राथमिकी विद्यालय, मल्हीपुर फील्ड़ पंचायत सरकार भवन, शिवसागर प्रखंड के शिवसागर प्रखंड परिसर, तोरना पंचायत भवन फील्ड, रायपुर चोर के दुर्गा स्थान के निकट, नाद पंचायत सरकार भवन, दावथ प्रखंड के सेमरी पैक्स, दावथ प्रखंड के निकट, देवढी शिव मंदिर के निकट, सुन्दर काली मंदिर, घुसिया खुर्द पंचायत भवन के निकट, नोनहर पंचायत भवन, मोहनी मध्य विद्यालय, अजित ऑडिटोरियम बिक्रमगंज, सूर्यपुरा प्रखंड के बलिहार राजेश्वरी स्कूल, गोशलडीह पंचायत सरकार भवन, शिओबहार पंचायत सरकार भवन, अगरेरखुर्द हाई स्कूल के निकट, दिनारा प्रखंड के भलूनीधाम फील्ड, गुनसेज फील्ड, दिनारा बालदेव स्कूल फील्ड, गंजभड़सरा हाई स्कूल फील्ड, संझौली प्रखंड के संझौली पोखरा फील्ड, अमेठी फील्ड, उदयपुर सूर्य मंदिर, चांदी इंग्लिश पंचायत भवन, नासरीगंज प्रखंड के नासरीगंज पंचायत भवन, कछवा सब्ज़ी बाजार, इटीमहा बाजार अशोक सिंह क्लिनिक के निकट, मौना बाजार मस्जिद के निकट, काराकाट प्रखंड के सकला पंचायत भवन, कराकाट पंचायत भवन, गोराडी ब्लॉक परिसर, बेलवाई हाई स्कूल परिसर, डेहरी प्रखंड के सम्राट अशोक भवन, बस्तीपुर पंचायत भवन, शाखारा पंचायत भवन, पहलेजा पंचायत भवन, दहौर पंचायत भवन, डालमियानगर बंगाली क्लब, भरकुरिया खेल मैदान, दरिहट रामजानकी मंदिर के निकट, आयारकोठा वेटेनरी हॉस्पिटल, अकोढ़ीगोला प्रखंड के बघाखोह बीएड कॉलेज मैदान, सालेया हाई स्कूल, चांदी बाल पर, बांक गाँधी आश्रम, राजपुर प्रखंड के राजपुर ब्लॉक कैंपस, तेतराढ बाजार, सियावक जिनोरिया स्कूल, रोतवा बाजार, करवंदिया के अमरा तलाव स्कूल, जमुहार हाई स्कूल, नहौना हाई स्कूल, दुधार मध्य विद्यालय, नौहट्टा प्रखंड के नौहट्टा प्रखंड परिसर, भड़रा पंचायत भवन, यदुनाथपुर पंचायत भवन, तिलोखार पंचायत भवन, तिलौथू प्रखंड के तिलौथू बाबुगंज फील्ड, चन्दनपुरा पंचायत भवन, सेवाही तपसी बाबा परिसर, भालूरी लक्ष्मण बीघा फील्ड, रोहतास प्रखंड के प्रखंड परिसर, रसूलपुर मध्य विद्यालय, तिलौथू प्रखंड परिसर, रंजीतगंज मध्य विद्यालय परिसर के पास कार्यक्रम किया जा रहा है। संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 44000 उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद किया जाएगा। मुख्यमंत्री के संवाद को उपभोक्ताओं तक पहुंचने हेतु सभी संवाद स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की गयी है। इस संवाद कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधिगण, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि यह कार्यक्रम जन-जन तक पहुंचे और योजना का लाभ राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिले।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट