
सासाराम में 54 करोड़ के मॉडल अस्पताल का हुआ उद्घाटन 200 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल !
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 10, 2025
- 43 views
रोहतास।बिहार के सासाराम में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 55 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से तैयार 200 बेड का मॉडल अस्पताल अब आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है।
उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया, उनके साथ पूर्व मंत्री और विधायक मुरारी गौतम, विधान पार्षद जीवन कुमार, विधायक राजेश गुप्ता , पूर्व विधायक सासाराम जवाहर प्रसाद , पूर्व विधायक ललन पासवान और कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में ओपीडी, लेबर रूम, एक्स-रे, पैथोलॉजी, दवा वितरण केंद्र, चिकित्सक कक्ष, प्रसव कक्ष और शिशु वार्ड जैसे विभाग आधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं।
1 महीना के अंदर पूर्ण रूप से कार्य शुरू !
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि डेढ़ महीने के अंदर नए अस्पताल में सभी तरह की सेवाएं पूर्ण रूप से शुरू हो जाएंगी। अभी केवल भवन का निर्माण हुआ है। आने वाले दिनों में सदर अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं मॉडल अस्पताल में स्थानांतरित हो जाएंगी।
सिविल सर्जन ने बताया कि नए अस्पताल के चालू होने से सदर अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा।
विशेष रूप से महिला और शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह अस्पताल एक नई उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले वर्षों में क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेगा।
सासाराम विधायक ने लगाया अधूरा काम का आरोप !
स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता ने अधूरा काम बताकर कार्यक्रम का बहिष्कार किया । उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव की वजह से उद्घाटन कर दिया गया है जबकि काम पूरा नहीं हुआ है। ।
रिपोर्टर