डीएम की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 11, 2025
- 53 views
रोहतास।सोमवार को रोहतास जिलान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं में भू-अर्जन से समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा रोहतास जिलान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं का समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रोहतास द्वारा बताया गया कि भारतमाला परियोजना (वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे, पैकेज - III ) के अंतर्गत विभिन्न मौजों में अधिग्रहित भूमि का कुल 31.34 करोड़ रुपए, एनएच 120 ( नासरीगंज-दावथ बाईपास) में कुल - 4.39 करोड, एन०एच० 119 ( पटना-आरा-सासाराम) में कुल - 2.97 करोड़ रूपये हितबद्ध रैयतों को भूमि राशि पोर्टल के माध्यम से भुगतान की जा चुकी है। साथ ही परियोजना (वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे, पैकेज - III ) के हितबद्ध रैयतों को 2.43 करोड़ रूपये अकाउंट वेरिफिकेशन भूमि राशि पोर्टल के माध्यम से अधियाची विभाग को भेज दी गई है। परियोजना ( वाराणसी -रांची- कोलकाता एक्सप्रेसवे, पैकेज - III), ROR (आरा-सासाराम लाईन से जोड़नेवाली ग्रैंड कॉर्ड में करवन्दिया-सासाराम के बीच प्रस्तावित रेल परियोजना) एवं एन०एच० 119 ( पटना -आरा-सासाराम ) के सभी हितबद्ध रैयतों को त्वरित गति एवं सुगमतापूर्वक मुआवजा भुगतान हेतु कैम्प आयोजन करने का निदेश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अधियाची विभाग को दिया गया। साथ ही भारतमाला परियोजना अंतर्गत पैकेज - III में मुआवजा भुगतान के निमित्त आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर करने हेतु अधियाची विभाग को निदेशित किया गया। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं विभिन्न परियोजनाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


रिपोर्टर