
जी एन एस यू के में अभिविन्यास कार्यक्रम और ब्रिज कोर्स आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 21, 2025
- 17 views
रोहतास।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संकाय द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए प्रथम वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के देव मंगल सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संकाय के डीन, प्रो. डॉ.अरुणवा डे ने विश्वविद्यालय के विजन और मिशन पर प्रकाश डालते हुए उद्घाटन भाषण दिया। उन्होंने विभाग के सभी संकाय सदस्यों और कर्मचारियों का परिचय भी कराया। उन्होंने पाठ्यक्रम, अध्ययन बोर्ड की भूमिका और अन्य शैक्षणिक विषयों पर भी चर्चा की।
जीएनएसयू की सम्मानित बोर्ड सदस्य डॉ. मोनिका सिंह के प्रेरक संबोधन से ओरिएंटेशन कार्यक्रम और भी समृद्ध हुआ। प्रथम वर्ष के छात्रों को दिए अपने भाषण में उन्होंने जवाबदेही, समय की पाबंदी और निरंतर आत्म-सुधार के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने छात्रों को केवल नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वाले बनने की मानसिकता विकसित करने के लिए प्रेरित किया और आज की दुनियां में नवाचार और उद्यमिता की भूमिका पर प्रकाश डाला।
प्रतिभागियों को उत्साहित करने और उन्हें शामिल करने के लिए डिज़ाइन की गई प्रतियोगिताओं और माइंड गेम्स की एक श्रृंखला का आयोजन संस्थान की नवाचार परिषद आईआईसी के सदस्य सूरज कुमार द्वारा किया गया।
डॉ. शैलेंद्र कुमार ने छात्रों को रैगिंग विरोधी उपायों, छात्र कल्याण और विश्वविद्यालय के नियमों और विनियमों पर संबोधित किया। डॉ. राजीव कुमार ने छात्रों को संबोधित किया और ऑनलाइन उपस्थिति की प्रक्रिया के साथ-साथ ईआरपी प्रणाली के उपयोग के बारे में बताया। राजकुमार मंडल ने छात्रों को परीक्षा नीतियों, जाति-आधारित भेदभाव प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली, खेलकूद के अवसरों और बालक छात्रावास के नियमों व विनियमों के बारे में जानकारी दी।
श्रीमती मोनिका रत्नाकर ने छात्रों को संबोधित किया और आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा परिसर में एक सुरक्षित और सहयोगी वातावरण सुनिश्चित करने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बालिका छात्रावास के नियमों व विनियमों के बारे में भी बताया।
श्री सौमिक अधिकारी ने छात्रों को प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट (टीएंडपी) गतिविधियों और इंटर्नशिप प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी तथा छात्रों के करियर को आकार देने और उन्हें उद्योग के अवसरों के लिए तैयार करने में इनके महत्व पर प्रकाश डाला। श्री काजी मिन्हाजुल इस्लाम ने छात्रों को अनिवार्य अतिरिक्त आवश्यकता एमएआर गतिविधियों के बारे में बताया। डॉ. अमिताभ कर ने छात्रों को परियोजनाओं और मूक्स के महत्व के बारे में बताया।
डॉ. राजेश डे ने छात्रों को संस्थान की नवाचार परिषद (आईआईसी) के महत्व और कार्यप्रणाली के बारे में बताया। मि ईश्वर कुमार ने छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताया। मि रौशन कुमार ने विश्वविद्यालय में एनसीसी के बारे में जानकारी दी। मि अरूप कुमार काडिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के महत्व पर चर्चा की और छात्रों को जोड़े रखने में एफआईटीई और जीएनएसयू के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भूमिका पर प्रकाश डाला।
पहले दिन के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन नव प्रवेशित छात्रों के परिसर भ्रमण के साथ हुआ।
रिपोर्टर