
पक्की सड़कें एक माह में ही उखड़ने लगी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 21, 2025
- 6 views
रोहतास।जिले के जंगली पहाड़ी इलाका के लोगों को एक जिला से दूसरे जिला तक जोड़ने के लिए 100 करोड़ से अधिक के दो बर्ष में बने सड़क दो माह में ही क्षतिग्रस्त होने लगा है। आज सरकार एक किलोमीटर पर सडक बनाने के लिए दो करोड़ रुपए दे रही है। लेकिन सब लूट खसोट का केंद्र बन जा रहा है। जिसमें अधिकांश ठेकेदार सडक बनाने के बदले राख या कोई दूसरा चीज डालकर बना रहे हैं
जिससे ग्रामीण इलाकों की सड़कों का बुरा हाल हो जा रहा है। फिर उस टूटे सड़क को छः माह या एक वर्ष में मरम्मत कार्य किया जाता है। एवं राशि की उगाही किया जाता है। ऐसे
यह मामला रोहतास जिला के अकबरपुर अधौरा पथ से जुड़ा हुआ है।
अकबरपुर से दुर्गावती नदी तक पार्ट ए 32 किलोमीटर से अधिक राशि का सड़क का एकारनामा जून 2023 में किया गया और यह सड़क निर्माण 2 वर्ष में 9 जून 2025 को कार्य समाप्त हो गया। लेकिन कार्य समाप्ति के दो माह में ही यह सड़क विभिन्न जगहों पर पूरी तरह से उखड़ने लगा है जिसके गुणवत्ता के साथ कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है।
कभी नक्सल प्रभावित माने जाने वाला इस इलाके में जब जंगली इस पहाड़ी इलाके में वन विभाग के काफी सहयोग के बाद यह सड़क निर्माण की हरी झंडी मिली तो इस क्षेत्र के लोगों में एक उम्मीद जगी की विकास तेजी से हो रहा है। लेकिन 100 करोड़ से अधिक राशि की इस सड़क के बनने के दो माह में उखाड़ने पर सड़क की गुणवत्ता पर लोग सवाल खड़े करने लगे हैं।
लोगों का आरोप है की शुरुआत के दिनों में भी इसकी शिकायत स्थानीय विभाग से किया गया।
लेकिन उच्च रसुख वाले ठिकेदार होने से अनदेखी करते हुए तरह-तरह के आरोप लगाकर इसे ठंडा बस्ती में डाल दिया गया। नतीजा यह हुआ कि कार्य होने के दो माह में ही सड़क अब जगह-जगह उखड़ने लगा है जो जांच का विषय है।
रिपोर्टर