
रोहतास में नये जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संभाला पदभार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 21, 2025
- 78 views
रोहतास, 21 अगस्त। जिला परिवहन कार्यालय, रोहतास में गुरुवार को नवनियुक्त जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) राकेश कुमार सिंह ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। तत्कालीन डीटीओ रामबाबू ने उन्हें प्रभार सौंपा।
पदभार ग्रहण के बाद राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लाना, जनता को त्वरित और सुगम सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा।
इस मौके पर जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने नये डीटीओ का स्वागत किया और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
राकेश कुमार सिंह इससे पहले कई जिलों में सफलतापूर्वक सेवाएं दे चुके हैं। रोहतास में उनकी नियुक्ति से आमजन को बेहतर परिवहन सुविधाओं की उम्मीद है।
---
रिपोर्टर