दुर्गावती डैम पर हाउसबोट की पर्यावरण मंत्री करेंगे उद्घाटन


रोहतास ।जिले का दुर्गावती डैम, जिसे स्थानीय लोग करमचट डैम के नाम से भी जानते हैं, अब एक नई पहचान बनाने जा रहा है। यहां 24 अगस्त को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार कुशवाहा हाउसबोट सुविधा का उद्घाटन करेंगे। यह पहल पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण साबित हो सकती है और क्षेत्र के पर्यटन परिदृश्य को नई दिशा देगी।

विशेष बातचीत में मंत्री सुनील कुशवाहा ने  बताया कि पहले से ही हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के लिए चर्चित करमचट डैम में अब हाउसबोट सेवा पर्यटकों को और भी लुभाएगी। डैम परिसर में पहुंच चुकी इस हाउसबोट को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसमें एसी युक्त कमरा, एक बाथरूम और किचन की व्यवस्था है, ताकि पर्यटक प्रकृति के बीच भी आराम और सुविधा का अनुभव कर सकें।

इस हाउसबोट में एक बार में 8 से 10 लोगों के बैठने और ठहरने की क्षमता है। अभी इसका ट्रायल चल रहा है और उद्घाटन के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। पर्यटकों के लिए इसमें खानपान की भी समुचित व्यवस्था रहेगी, जिससे उनका अनुभव और यादगार बनेगा।

मंत्री सुनील कुशवाहा ने  बताया कि हाउसबोट सेवा से इस इलाके में पर्यटन गतिविधियों को गति मिलेगी। ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों से समृद्ध यह क्षेत्र अब नए तरह के पर्यटकों को आकर्षित करेगा।


साथ ही, यह पहल स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। हाउसबोट संचालन से जुड़े कामों में स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। वहीं, होटल, रेस्टोरेंट, गाइड, परिवहन और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्र भी इससे लाभान्वित होंगे।


यह कदम न केवल रोहतास जिले के पर्यटन मानचित्र को मजबूत करेगा बल्कि बिहार को इको-टूरिज्म के नए मॉडल की ओर भी ले जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट