शराब के साथ तीन जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 23, 2025
- 86 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम स्टेशन पर आरपीएफ़ सासाराम एवं आरपीएफ़ क्राइम ब्रांच ने तीन व्यक्तियों को शराब के साथ धर दबोचा।
सासाराम(रोहतास) 23 अगस्त। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम प्रभारी संजीव कुमार को गाड़ी संख्या 11427 DN (पुणे - जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस में उत्तर प्रदेश से सासाराम शराब आने की गुप्त सूचना मिली, जहाँ सूचना पर निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार एवं आरपीएफ़ क्राइम ब्रांच के निरीक्षक अर्जुन यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक डीएस राणावत, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार,सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, संतोष कुमार, प्रधान आरक्षी विनोद कुमार तथा आरक्षी सौरभ कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म संख्या तीन पर गाड़ी चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को भारी पिट्ठू बैग के साथ धर-दबोचा गया। नाम पता पूछने पर तीनों ने अपना नाम व पता क्रमशः 1. अभिनंदन कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र अनिल कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला पश्चिमी मोहन बिगहा ,वार्ड नंबर 17, थाना डेहरी, जिला रोहतास (बिहार), 2. बिट्टू कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र संजय कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला पश्चिमी मोहन बिगहा ,वार्ड नंबर 17, थाना डेहरी, जिला रोहतास (बिहार), 3. संदीप कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी मोहल्ला नवरत्न बाजार, वार्ड नंबर 27 थाना नगर सासाराम जिला रोहतास (बिहार) बताया गया। प्लेटफार्म पर ही तीनों से विधिवत बैगों को खुलवाकर चेक करने पर क्रमशः (1.)अभिनंदन कुमार के पास ग्रे कलर का पिट्ठू बैग जिसमें 06 अदद कांच की बोतल Signature Rare Aged whisky, सभी की धारिता-750 ML, 06 अदद कांच की बोतल Blender's Pride whisky, सभी की धारिता-750 ML, तथा 12 अदद प्लास्टिक डिब्बा After dark blue Rere grain whisky, कुल 11.16 लीटर, विदेशी शराब, जिसका अनुमानित मूल्य 12180/- रूपया है, बरामद किया गया। (2.) बिट्टू कुमार के पास ब्लू कलर का पिट्ठू बैग था, जिसमें 08 अदद कांच की बोतल Signature Rare Aged whisky, सभी की धारिता-750 ML, 04 अदद कांच की बोतल Blender's Pride whisky, सभी की धारिता-750 ML, तथा 12 अदद प्लास्टिक डिब्बा After dark blue Rere grain whisky, कुल 11.16 लीटर, विदेशी शराब, जिसका अनुमानित मूल्य 11920/- रूपया है, बरामद हुआ।जबकि (3.) संदीप कुमार के पास ब्लैक कलर का पिट्ठू बैग था,जिसमें 30 अदद फ्रूटी पैक 8 PM special blend of Scotch & Indian grain whisky तथा 30 अदद प्लास्टिक डिब्बा After dark blue Rere grain whisky, कुल 10.08 लीटर, विदेशी शराब, जिसका अनुमानित मूल्य 8100/- रूपया है, जब्त किया गया। सभी उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु अंकित पाया गया। कुल 33.12 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसका कुल अनुमानित मूल्य 32200/- रूपया है। अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु मौके की कागजी कार्रवाई कर राजकीय रेल पुलिस सासाराम को सुपुर्द किया गया, जहां राजकीय रेल पुलिस सासाराम के द्वारा उन गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धारा में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


रिपोर्टर