
भदोही में मोबाइल टावर पर चढ़ 28 वर्षी युवक का कई घंटों तक हंगामा
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Aug 24, 2025
- 63 views
भदोही । जिले में रविवार को एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कई घंटे तक नीचे नहीं उतरा। घटना भदोही कोतवाली थाना क्षेत्र के सुरियावां रोड स्थित ग्राम फत्तूपुर की है, जहां 28 वर्षीय पवन पांडे नामक युवक अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घंटों तक समझाने-बुझाने की कोशिशों के बावजूद युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुट गए और माहौल देखने वालों की भीड़ लग गई। मिली जानकारी के अनुसार पवन पांडे का घर धौरहरा पुलिस चौकी अंतर्गत याकूबपुर गांव में है। उसके पिता का नाम नागेंद्र पांडे है। भदोही मेन रोड स्थित भारत पैलेस के पास उसकी पान की दुकान है, जिसे वह लंबे समय से चला रहा है। बताया जा रहा है कि पवन पांडे एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था। परिवार और समाज की ओर से उसकी इच्छा पूरी नहीं होने पर युवक आक्रोशित हो गया और विरोध जताने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया।युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया। उसे समझाने के लिए बार-बार माइक से अपील की गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने भी सुरक्षा इंतजाम किए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बावजूद इसके देर शाम तक युवक टावर से नीचे नहीं उतरा था। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीर भी रुककर तमाशा देखने लगे। इससे सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिसकर्मियों को भीड़ हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक युवक टावर से नीचे नहीं उतरा था और प्रशासन उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए लगातार प्रयासरत था।
रिपोर्टर