नहर में युवक ने लगाई छलांग, खोज जारी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 24, 2025
- 43 views
रोहतास । रविवार सुबह सासाराम शहर के बेदा नहर में एक युवक ने अचानक छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों को दी। खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी थी।
घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। चाहे वजह मानसिक तनाव हो या अन्य कोई निजी कारण, लेकिन इतना निश्चित है कि इस तरह की घटनाएं बेहद पीड़ादायक और सोचने पर मजबूर करने वाली होती हैं।
सासाराम में इससे पहले सड़क हादसे में एक युवक की जान गई थी, और अब नहर में हुई यह घटना फिर से यही सवाल खड़ा करती है कि क्यों लोग समय रहते मदद नहीं मांगते, क्यों मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया जाता।
ऐसे हादसे केवल परिवार ही नहीं, पूरे समाज को हिलाकर रख देते हैं। ज़रूरत इस बात की है कि समाज समय रहते संवाद बढ़ाए, मदद करने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करे और लोगों की पीड़ा को समझने की कोशिश करे।


रिपोर्टर