ज्वेलरी दुकान में चोरी को लेकर सडक जाम


रोहतास ।जिले के कोचस बाजार में एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के विरुद्ध नगर पंचायत के लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने कहा है कि सड़क जाम से किसी समस्या का निदान नहीं होता, बल्कि इससे आम-अवाम को ही परेशानी होती है। इस जाम में जाम करने वालों के सगे-संबंधी भी हो सकते हैं। ऐसा करना कतई न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा है कि अभी तक जिले में जितने भी आभूषण दुकानों में चोरी की घटनाएँ हुई हैं, सबका खुलासा हुआ है। चोर भी पकड़े गये हैं और चोरी के माल भी बरामद हुए हैं। लोगों को धैर्य रखना चाहिए और रोहतास पुलिस पर विश्वास किया जाना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट