दुर्गावती डैम में लगातार बढ़ रहा जलस्तर तटीय क्षेत्र में अलर्ट


रोहतास।जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण दुर्गावती जलाशय के जलस्तर में लगातार वृद्धि होती जा रही है। जिसे लेकर बांध तटीय क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। लगातार जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण बांध पर वाहनों से जाने पर मना किया जा रहा है। बांध तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सतर्क किया गया है। वहीं दुर्गावती बांध के कार्यपालक अभियंता ने रोहतास व कैमूर डीएम को पत्र भेजकर बांध तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है। ताकि किसी भी हताहत होने से बचाया जा सके। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 3 अगस्त से दुर्गावती जलाशय में जलस्तर 123.56 मीटर से बढ़कर 125.04 मीटर हो गई है। गत वर्ष 2024 में अधिकतम जलस्तर 124.35 मीटर रिकॉर्ड की गई थी। दुर्गावती डैम में पानी स्टोरेज की क्षमता करीब 128.77 मीटर के आस-पास है। जबकि इस बार तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। कहा कि ऐसी परिस्थिति को देखते हुए दुर्गावती परियोजना की मिट्टी बांध की डाउन स्ट्रीम के प्रभाग में स्लीपवे के माध्यम से अधिक जलस्त्राव प्रवाहित किया जा सकता है। दुर्गावती डैम के स्पलीवे की डाउन स्ट्रीम में दुर्गावती नदी के किनारे बसे लोगों को प्रशासनिक व्यवस्था के माध्यम से सावधानी बरतने व नदी के भाग से दूर रहने के लिए आग्रह किया गया है। वर्तमान में दुर्गावती जलाशय पर निर्मित डैम पर अभियंताओं द्वारा सतत निगरानी व चौकसी बरती जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि बहुत खतरा नहीं है। लेकिन परस्थिति को देखते हुए सतत निगरानी व चौकसी बरती जा रही है। ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए फीडर चैनल से 1500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। जबकि मुख्य नहरों में भी दोनों ओर पानी छोड़ा जा रहा है। दुर्गावती बांध से दायीं मुख्य नहर में 250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जबकि बायीं मुख्य नहर में 225 क्यूसेक पानी छोड़ा गया गया है। ताकि जल स्तर को संरक्षित रखा जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट